• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

इंटर कालेज थालाबैड में अध्यापकों की मांग को लेकर क्रमिक अनशन शुरू

पोखरी (चमोली)। जिले के पोखरी विकास खंड के राजकीय इंटर कालेज थालाबैड में अध्यापकों की नियुक्ति की मांग को लेकर अभिभावकों ने प्रदर्शन के बाद मंगलवार से तहसील परिसर में क्रमिक धरना शुरू कर दिया है। अभिभावकों ने शिक्षकों की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।

पीटीए अध्यक्ष प्रदीप चैहान का कहना है कि राजकीय इंटर कालेज थालाबैड में लम्बे समय स ेभौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान के प्रवक्ताओं  तथा एलटी में अंग्रेजी के अध्यापक के साथ ही सामाजिक विज्ञान विषय के अध्यापक का स्थानान्तरण हो जाने से यह पद भी रिक्त चल रहा है। जिससे छात्रों के पठन पाठन में व्यवधान हो रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में हिन्दी के प्रवक्ता का पद भी रिक्त चल रहा है जिस पर 15 दिन के रोटेशन पर अन्य विद्यालय से शिक्षक यहां पढ़ाने आते है। और 15 दिन पढ़ाई चैपट हो रही है। उन्होंने अविलंब अध्यापकों की तैनाती किये जाने की मांग की है। धरने पर बैठने वालों में पीटीए अध्यक्ष प्रदीप चैहान, रवेन्द्र नेगी, प्रधान खन्नी बीना देवी, प्रधान थालाबैड सुलोचना देवी, सुनीता देवी, रेनू देवी, सावित्री देवी, चन्द्र सिंह नेगी, रेखा देवी, कैलाश नेगी, सुनील सिंह, हेमन्त सिंह, दिगपाल सिंह, सतेशवरी देवी, सरिता देवी आदि शामिल थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *