गोपेश्वर (चमोली)। शीत कालीन तथा ग्रीष्म कालीन अवकाश के वेतन का भुगतान न होने से अतिथि शिक्षक संघ एक सितम्बर से मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू करेंगे। जिस संबंध में मंगलवार को संघ की ओर एक ज्ञापन जिलाधिकारी चमोली को सौंपा गया है।
संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश सोलिया का कहना है कि अन्य जनपद में अतिथि शिक्षकों को शीतकालीन और ग्रीष्म कालीन अवकाश के वेतन का भुगतान किया गया है लेकिन चमोली जिले के अतिथि शिक्षकों को इसका भुगतान नहीं किया गया है। इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों से पत्राचार किया जा चुका है लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं किया है जिससे आक्रोशित अतिथि शिक्षकों को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने का मन बनाया है। उन्होंने सभी अतिथि शिक्षकों से चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचने का आह्वान किया है।