• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

छात्र छात्राओं को दी परिवहन नियमों की जानकारी

कोटद्वार । आईएचएमएस कोटद्वार में होटल मैनेजमेंट, बीबीए व अन्य कोर्सेज के छात्रों के बीच सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय ने वर्कशॉप का आयोजन किया । वर्कशॉप में छात्रों को परिवहन अधिकारियों ने वाहन, सडक सुरक्षा का पालन सहित अन्य विस्तृत जानकारी दी । गुरुवार को आयोजित वर्कशॉप में आरटीओ ने छात्रों को मोटर वाहन अधिनियम में हुए संसोधनों, सड़क सुरक्षा सम्बन्धी अभियोगों, उनके प्रशमन शुल्कों, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया, ड्राइविंग लाइसेंस बनने की न्यूनतम उम्र सीमा, ड्राइविंग लाइसेंस का निलंबन, वाहन प्रदूषण के नियम तथा उनकी शर्तो आदि के सम्बंध में जानकारी दी गई। वहीं परिवहन कर अधिकारी ने बच्चों को हेलमेट की अनिवार्यता, उसको पहनने का सही तरीका, थर्ड पार्टी वाहन बीमा के नियम व उसकी उपयोगिता व अन्य के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान छात्रों से वर्कशॉप में बताई गयी विभिन्न जानकारी भी हांसिल की गई तथा उन्हें परिवहन विभाग ने पुरस्कृत भी किया । इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, परिवहन अधिकारी कोटद्वार अभिलाष गैरोला सहित अन्य अधिकारी व छात्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *