चमोली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनार्न्तगत जिला टास्क फोर्स तथा प्रधामंत्री मातृ वंदना योजना की संचालन एवं निगरानी समिति की बैठक ली। जिलाधिकारी ने बालिकाओं को लाइफ स्किल ट्रेनिंग तथा वित्तीय साक्षरता की जानकारी देने के साथ-साथ कैरियर कांउसलिंग कराने, स्कींइंग, ट्रेकिंग करने तथा प्रतिभागियों में एक रूपता बनी रही इसके लिए उन्हें ट्रक शूट, कैप इत्यादि देने के निर्देश दिए। साथ ही आंगनबाडी कार्यकर्तियों को कप्यूटर टाइपिंग ट्रेनिंग के भी निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी को पीएम मातृ वंदना योजना की नियमित समीक्षा करने तथा पात्र महिलाओं को लाभान्वित करने और डीपीओ को 20 सूत्रीय कार्यक्रम में शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देश दिए।
बैठक में डीपीओ ने जानकारी देते कहा कि बेटी बचाओ तथा बेटी पढाओ योजना के लिए रू 30 लाख की कार्ययोजना स्वीकृत है। जनपद से हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट में टोप 3 में आने वाली तीन-तीन बालिकाओं को लैपटॉप देने का प्रस्ताव है।
बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी आनन्द सिंह, एसीएमओ वीपी सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।