हरिद्वार। संयुक्त सचिव विक्रम सिंह राणा ने अब मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट में हो रहे फर्जीवा़ड़े व दान के चढ़ावे के घालमेल के संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता वासू सिंह निवासी हरिद्वार के शिकायती पत्र पर जांच अब निबंधक फर्म सोसायटी एंड फंडस् उत्तराखण्ड को सौंपी हैं।
पत्र में संयुक्त सचिव ने कहाकि शासन के निर्देश के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर मामले की जांच कर कार्यवाही से अतिशीघ्र अवगत कराएं।