थराली (चमोली)। चमोली जिले के नारायणबगड की क्षेत्र पंचायत की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। जिसमें क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं के साथ विकास के मुद्दे छाये रहे। जनप्रतिनिधियों ने सडक, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल की समस्या सदन में रखी। सदन में जनप्रतिनिधियों ने पुरानी कार्यवाही पर अमल न होने पर भी नाराजगी जाहिर की।
विकास खण्ड नारायणबगड सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। खण्ड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल की ओर से पिछली प्रस्तावों पर चर्चा करते हुऐ उनकी प्रगति रिपोर्ट सदन के सम्मुख रखा। बैठक में प्रधान सुदर्श सिंह नेगी, भूपेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह ने भंगोटा-कुश, मींग गधेरा-गडकोट, मार्ग में अनियमितता बरते जाने, परखान-डुग्री मोटर, नलगॉव, कफारतीर, परखाल से जुनेर, परखाल-सडकोट मोटर मार्ग की बदहाल स्थिति का मुददा उठाया। पेयजल पर चर्चा करते हुऐ प्रधान डुग्री नरेन्द्र सिंह, मत्युजय परिहार, महिपाल सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजीत कठैत ने चिडिगा तल्ला, वनेला, भगोती और जुनेर गांव में जलजीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यो पर चर्चा करते हुए सभी परिवारों को इससे जोड़ने की बात कही। कनिष्ठ प्रमुख देवेन्द्र सिंह, गुडडी देवी गांव में झुलते हुए विद्युत तारों की समस्या के साथ कम बोल्टेज का मामला सदन में रखा साथ अनियिमत बिजली के बिलों के बारे में भी सदन को बताया। सदन में जनप्रतिनिधियों ने इस बात पर भी आक्रोश जताया कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाते है जिससे जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुमन राणा, केएस टोलिया, अतुल कुमार, संजय पंत, दिनेश पुरोहित, सुरेन्द्र कुमार, शंकुतला टम्टा आदि उपस्थित थे।