गोपेश्वर (चमोली)। ज्योतिष के प्रकांड विद्वान 88 वर्षीय पं. भगतराम थपलियाल का सोमवार की देर सांय को देहवसान हो गया है। मंगलवार को उनके पैतृक घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर सैकडों की तादात में उनके भक्त और परिजन मौजूद थे।
चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर की नगर पालिका क्षेत्र के पपडियाणा पठियालधार निवासी ज्योतिषाचार्य पं. भगतराम थपलियाल ने सोमवार की देर सांय को अंतिम सांस ली। काफी समय से उनका स्वास्थ्य कुछ खराब चल रहा था। मंगलवार को उनके पैतृक घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके ज्येष्ठ पुत्र अनिल थपलियाल ने उन्हें मुखाग्नि दी। सैकड़ो की तादात में पहुंचे क्षेत्र की जनता और उनके चाहने वालों के साथ ही उनके परिजनों ने उन्हें अश्रुपुरित विदाई दी। पं. भगतराम अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गये है। जिसमें उनकी पत्नी, दो पुत्र, दो पुत्रियां तथा आठ नाती और नातिन है। पं. भगत राम थपलियाल ज्योतिष के प्रकांड विद्वान होने के साथ ही सामाजिक क्षेत्र में भी उनका काफी योगदान रहा है। उनके असामयिक निधन पर पूरा क्षेत्र स्तब्ध और शोक में है। सभी लोगों ने उनके इस असामयिक निधन को ज्योतिष और सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में अपूर्णिय क्षति बताया है।