• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

जिले में एक अक्टूबर से शुरू होगा खेल महाकुंभ

चमोली। जनपद चमोली में 01 अक्टूबर से खेल महाकुंभ का आयोजन शुरू होने जा रहा है। जिला युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी एस नयाल ने बताया कि खेल महाकुंभ के अन्तर्गत न्याय पंचायत स्तर पर 01 से 15 अक्टूबर तक, विकासखंड स्तर पर 20 अक्टूबर से 05 नवंबर तक, जनपद स्तर पर 09 से 27 नवंबर तक और राज्य स्तर पर 02 दिसंबर से 25 जनवरी,2023 तक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने की तिथि निर्धारित की गई है। खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने के इच्छुक खिलाडियों को निःशुल्क पंजीकरण फार्म सभी खंड शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण कार्यालयों एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में उपलब्ध है।

जिला युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी ने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर अंडर-14 तथा अंडर 17 आयुवर्ग के बालक बालिकाओं की कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल, एथलेटिक्स (दौड, लंबीकूद, ऊॅचीकूद, गोला, चक्का व भाला फेंक, रिले दौड) खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। विकासखंड स्तर पर अंडर-14, अंडर-17 तथा अंडर-21 आयुवर्ग में न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित खेलों के अतिरिक्त फुटबॉल, बैडमिंटन प्रतियोगिता होगी। जनपद स्तर पर उक्त खेलों के अतिरिक्त जूडों, कराटे, ताइक्वांडों, एकल काता, हैण्डबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। खेल महाकुंभ के अन्तर्गत भारतीय सेना, अर्द्वसैनिक बलों, पुलिस, होमगार्ड भर्ती हेतु निर्धारित मानक पर 17 से 21 वर्ष के युवाओं की पैन्टॉथलॉन प्रतियोगिता भी होगी। जनपद स्तर पर चयनित खिलाडियों को राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाएगा। दिब्यांगजनों के लिए सीधे राज्य स्तर पर ही खेलकूद प्रतियोगिता होगी।

खेल महाकुंभ में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा। जिसमें विकासखंड स्तर पर प्रथम पुरस्कार 300 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 200 तथा तृतीय पुरस्कार 150 रुपये निर्धारित है। जनपद स्तर पर प्रथम पुरस्कार 700 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 500 तथा तृतीय पुरस्कार 300 रुपये है और राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 1 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 600 तथा तृतीय पुरस्कार 400 रुपये निर्धारित है। खेल महाकुंभ को संपन्न कराने के लिए प्रत्येक स्तर पर समितियों का गठन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *