गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय विधि महाविद्यालय गोपेश्वर में विधि प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की तिथि एक अगस्त तक बढ़ा दी गई थी। जो पूर्व में 23 जुलाई रखी गई थी।
विधि महाविद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि विधि प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की तिथि पहले 23 जुलाई तक रखी गई थी जिसे अब बढ़ा कर एक अगस्त कर दिया गया है। जो भी छात्र प्रवेश लेना चाहता है वह अंतिम तिथि पर प्रवेश भर कर विधि महाविद्यालय में जमा कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया आॅफ लाइन की जायेगी प्रवेश फार्म विधि महाविद्यालय के प्राप्त कर सकते है।