चमोली। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा सोमवार को गोपेश्वर मुख्य बजार में स्वरोजगार हेतु ऋण वितरण शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 57 लोगों के आवेदन लेकर पंजीकरण किया गया। शिविर में कृषि विभाग द्वारा 18, पर्यटन विभाग द्वारा 16 तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत भी 05 लोगों के आवेदन लिए गए। इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक बीएस कुंवर सहित रेखीय विभागों के अधिकारी मौजूद थे।