चमोली। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा आज मंगलवार को चमोली मुख्य बजार में स्वरोजगार हेतु ऋण वितरण शिविर आयोजित किया गया। शिवर में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत 75 लोगों ने आवेदन किया। जिसमें उद्योग विभाग को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 09, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के 44, एमएसवाई नैनो के 06 आवेदन प्राप्त हुए। साथ ही कृषि विभाग को 08, पर्यटन को 02, नगर पालिका को 05 तथा उरेडा विभाग को 01 आवेदन प्राप्त हुआ। विदित हो कि 20 सितंबर से आगामी 06 अक्टूबर तक जनपद के सभी विकासखंडों के मुख्य बाजारों में स्वरोजगार ऋण वितरण शिविर लगाए जाएंगे। इसके तहत 21 सितंबर को पीपलकोटी शिविर लगाया जाएगा।