गोपेश्वर(चमोली)। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार को लेकर बैठक की। उन्होंने संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने विभाग के अन्तर्गत उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्मिकों या कार्मिकों के समूह से संबधित आवेदनों को आगामी 10 सिंतबर तक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वित्तीय वर्ष में विभाग के अन्तर्गत जिन व्यक्ति व समूहों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया है, उनका नाम मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए शासन को भेजा जाएगा। उन्होंने निर्देशित किया कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संपादन में जिन व्यक्तियो, समूहों द्वारा बेहतर कार्य किया गया है, उनका आवेदन इस पुरस्कार के लिए अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए। इस अवसर डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, जिला विकास अधिकारी सुमन राणा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।