• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

अधिक से अधिक लोगों को हो कानून की जानकारी, पुलिस ने लगायी चैपाल

गोपेश्वर (चमोली)। आम जनमानस को कानून की ज्यादा से ज्यादा जानकारी हो और लोग सुरक्षित रहे इसके लिए चमोली पुलिस ने एक पहल शुरू करते हुए रविवार से चमोली जिले में ग्रामीणों के बीच जाकर चैपाल लगानी शुरू कर दी है। इसकी शुरूआत रविवार को कर्णप्रयाग कोतवाली से शुरू हुई।

पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर कर्णप्रयाग कोतवाली की ओर से रविवार को कोतवाली क्षेत्र के लंगासू, सिमली और गौचर में चैपाल का आयोजन किया गया है। जिसमें पुलिस की ओर से आमजनमानस को विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां देकर अधिक से अधिक जागरूक करने एवं समाज में फैली बुराइयों को दूर करने, जनता की समस्याओं के समाधान एवं सुझावों को प्राप्त करने के लिए उनसे सीधे संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से चैपाल का आयोजन किया गया।

क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग अमित कुमार, प्रभारी साइबर सैल/एएनटीएफ उपनिरीक्षक नवनीत भण्डारी, महिला हेल्प लाईन प्रभारी मीता गुसांई, साइबर सैल के आरक्षी चन्दन सिंह, आरक्षी मनमोहन सिंह की ओर से उत्तराखंड पुलिस एप की प्रक्रिया, यातायात नियमों, साइबर अपराधों एवं उनसे बचाव के तरीकों, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, मानव तस्करी, आपातकालीन नम्बर डायल-112, एवं साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं दुष्प्रभाव, सोशल नेटवर्किंग साइट की जानकारी एवं सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियों, एटीएम, बैंक फ्रॉड, आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *