पोखरी (चमोली)। चमोली के पोखरी विनायक धार में गुरूवार को हंस फाउंडेशन की और से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से पहुंचे 210 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवा कर निशुल्क दवा प्राप्त की। साथ ही 35 लोगों के आखों की जांच के उपरांत सर्जरी के लिए सतपुली ले जाया जायेगा।
हंस फाउडेशन के चिकित्सक डा. दीपक गुंसाई ने बताया कि शिविर में सबसे अधिक लोग नेत्र रोग के पहुंचे थे जिनमें से 35 लोगों को सर्जरी के लिए हंस फाउडेशन के सतपुली चिकित्सालय ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा शुगर, रक्तचाप, बुखार आदि के रोगियों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवा भी वितरित की गई। व्यापार संघ पोखरी के अध्यक्ष वीरेंद्र राणा ने हंस फाउंडेशन की ओर से पोखरी में स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए आभार जताया। शिविर में डा. दीपक गुसाईं, डा. सौरभ नेगी, नेत्र विशेषज्ञ डा.प्रदीप, फार्मेसिस्ट ज्योति, मीनाक्षी प्रवीन आदि मौजूद थे।