हरिद्वार। मां मनसा देवी कथित ट्रस्ट के नाम पर आने वाले धन, दान व अन्य सामान की घमपलेबाजी का मामला अब प्रवर्तन निदेशालय देहरादून के पास पहुंच गया है। जिसके बाद मां मनसा देवी ट्रस्ट से जुड़े व्यक्तियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
प्रवर्तन निदेशालय के सहायक निदेशक विदी चन्द्रशेखर ने सामाजिक कार्यकर्ता वासू सिंह की शिकायत पर उनसे मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम की रोकथाम के प्रावधानों के तहत पूछताछ की बावत मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के नाम पर धन, दान, अर्पण के गबन के संबंध में संबंधित व्यक्तियों, संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी, यदि कोई हो, की एक प्रति मनी लॉन्ड्रिंग के पहलू से जांच के लिए मांगी है। इसके अलावा, यदि तत्काल मामले से संबंधित कोई अतिरिक्त दस्तावेज उपलब्ध हैं, तो उन्हें भी प्रवर्तन निदेशालय ने मांगा है, जिससे मामले में कार्यवाही की जा सके।