• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

महाविद्यालय कर्णप्रयाग में हुआ नमामि गंगे पत्रिका का विमोचन

कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग विकास खंड के महाविद्यालय कर्णप्रयाग में शनिववार को नमामि गंगे पत्रिका विमोचन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश प्रसाद, डॉ. भारती सिंघल, डॉ. एमएस कण्डारी,  एंव नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. आरसी भट्ट ने पत्रिका का विमोचन किया। पत्रिका में महाविद्यालय मे नमामि गंगे के तहत वर्ष भर आयोजित कार्यक्रम जिसमें गंगा  और उसकी सहायक नदियो की स्वच्छता एवं संरक्षण  के प्रति जनमानस मे व्यापक जागरुकता, विभिन्न सूचना, शिक्षा एवं संचार गतिविधियों का लिखित रूप में समायोजन किया गया है। पत्रिका के विमोचन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि हमंे केवल नमामि गंगे के अन्तर्गत हुए कार्यक्रम के अतिरिक्त भी समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा तभी नमामि गंगे जैसे कार्यक्रम सफल होगंे। नमामि गंगे नोडल अधिकारी डॉ. आरसी भट्ट ने विगत वर्ष महाविद्यालय मे हुए कार्यक्रम की  जानकारी दी एंव आगामी वर्ष की कार्य योजना को भी मंच के माध्यम से सबके सम्मुख रखा। साथ नमामि गंगे के कार्यक्रम गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जुड़ने की  अपील की। कार्यक्रम में डॉ. भारती सिंघल, डॉ. एमएस कण्डारी, डॉ. तौफिक अहमद, डॉ. राधा रावत, डॉ. चन्द्रावती टमटा, डॉ. रूपेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. इन्द्रेश  कुमार पाण्डेय, डॉ. शीतल देशवाल, डॉ. कीर्तिराम डगवाल, डॉ. नेतराम, डॉ. हरीश चन्द्र रतूडी, डॉ. हिना नौटियाल, डॉ. भरत लाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *