देहरादून। अब सरकारी विभागों में संविदा पर नौकरी पाने के इच्छुक पात्रों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। क्योंकि अब इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जिसके तह आवेदनकर्ता को सेवायोजन आउटसोर्सिंग एजेंसी की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। रिक्त पदों की सूचना जारी होते ही जरूरी औपचारिकताओं के बाद अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र जारी कर दिया जाएगा।
बता दें कि अभी तक की व्यवस्था के तहत उपनल व पीआरडी के माध्यम से सरकारी विभागों में संविदा पर भर्तियां होती रही हैं। जिसमे सम्बन्धित विभाग अपनी जरूरत के हिसाब से इन एजेंसियों को पत्र भेजते हैं। यही एजेंसियां युवाओं का चयन कर उनके नाम का पत्र संबंधित विभाग को भेज देती थी जिससे कि आवेदक को विभागों, उपनल और पीआरडी के दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे। किन्तु अब इसके सरल व सुगम बनाते हुए इसे ऑनलाईन प्रक्रिया से जोड़ा जा रहा है। इसको लेकर पिछले दिनों कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया था कि सेवायोजन विभाग को आउटसोर्सिंग एजेंसी बनाया जाएगा।
कौशल विकास एवं सेवायोजन के सचिव विजय यादव ने बताया कि एनआईसी की मदद से इस वेबसाइट को तैयार किया जा रहा है। इसमें नौकरी देने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। जल्द ही इसे शुरू किया जाएगा।
ऐसे होगा ऑनलाईन आवेदन
बेरोजगारों को सबसे पहले सेवायोजन की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराना होगा। जिसमंे उन्हें शैक्षिक योग्यता, पते आदि की जानकारी देने के साथ संबंधित दस्तावेजो को अपलोड करना होगा। यह पूरा डाटा सेवायोजन आउटसोर्सिंग एजेंसी के पास सुरक्षित रहेगा। इसके बाद कोई भी विभाग जब सेवायोजन को रिक्त पदों की संख्या भेजेगा तो उस शैक्षिक योग्यता वाले लोगों के नामों की लिस्ट तैयार हो जाएगी। यह सूची विभाग को जाएगी और चयन की प्रक्रिया शुरू होगी।