• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

गौरा शक्ति एप्प जागरूकता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

कोटद्वार। डॉ. पिदबहि. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आज गौरा शक्ति एप्प जागरूकता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने किया। आपने गौरा शक्ति एप्प के संबंध में सभी छात्राओं को जानकारी दी और बताया की महिलाओं में जागरूकता ही उनका सबसे बड़ा शस्त्र है। प्राचार्य प्रो जानकी पंवार ने उत्तराखंड शासन और उत्तराखंड पुलिस के द्वारा जारी इस एप्प की सराहना की। साथ ही आपने सभी छात्राओं को आत्म रक्षा के गुणों से भी अवगत कराया। एक दिवसीय कार्यशाला की संयोजक डॉ. तनु मित्तल ने सभी छात्राओं को गौरा शक्ति एप्प में रजिस्ट्रेशन करना सिखाया। आपने कार्यशाला में मौजूद सभी छात्राओं का गौरा शक्ति एप्प डाउनलोड करा कर रजिस्ट्रेशन करवाया। कार्यशाला की संयोजक डॉ. तनु मित्तल ने उपस्थित सभी छात्राओं को प्रमुख महिला एक्ट के विषय में विस्तार से जानकारी दी और बताया की जागरूकता ही बचाव है। आपने बताया की आज के युवा सोशल मीडिया का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं परंतु जानकारी के अभाव में आज भी ऐसे जरूरी एप्प से अनभिज्ञ है।
इस दौरान दो छात्राओं ने एप्प के  विषय में प्रश्न करते हुए कहा कि वह कैसे माने की पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है। जिस पर कार्यक्रम की संयोजक डॉ. तनु मित्तल ने छात्रा के फोन से 112 नंबर डायल करवाया। 112 नंबर डायल करने के बाद 12 मिनट में छात्रा को कॉल आ गया और अगले 28 मिनट में पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए महाविद्यालय प्रांगण में आ गई। पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से समस्त छात्राओं में उत्साह का माहौल था।  पौड़ी पुलिस से एसआई दीपा माल और एसएसआई जगमोहन रमोला मौके पर तुरंत उपस्थित हो गए। आपने सभी छात्राओं को गौरा शक्ति एप्प के विषय में बताया और छात्राओं को जागरूक रहने के लिए बोला। डॉ. तनु मित्तल ने छात्रा मीनाक्षी और संतोषी द्वारा किए गए प्रश्न को वास्तविक उदाहरण द्वारा पूरा किया। आपने बताया की वर्तमान में जागरुकता ही समय की मांग है। इस अवसर पर डॉ. कविता रानी, छात्र गौरव, अजय, अभिषेक, संतोषी, नितिन भंडारी, प्रियंका, पूनम, मीनाक्षी, भगवती,  निकिता, आएशा, हर्षिका, अदिति, आंचल, अंजलि, प्रेरणा, अभिषेक, सचिन, पारुल,  उज्ज्वल, उजमा, पारस गुप्ता, नेहा, रूबीना, कविता, शाहीन, सुजाता, सहित 205 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *