• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

जनता दरबार में पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत ने सुनी जन समस्याएं, 18 शिकायतें हुई दर्ज

टिहरी। जनता दरबार कार्यक्रम आज जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में जिला सभागार टिहरी गढ़वाल में पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस मौके पर लगभग 18 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए। प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर त्वरित नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये।
जनता दरबार कार्यक्रम में दर्ज शिकायतें/अनुरोध पत्रों में बी.पुरम बेमड़ा-कुण्डाली मोटर मार्ग के लिए ग्राम सभा बुडोगी के काश्तकारों की अधिगृहित भूमि के मुआवजा भुगतान, ग्राम कोन्ती केमर के ओम प्रकाश रतूड़ी का वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त प्रांगण का निर्माण कार्य करवाने, घनसाली में भूमि दिलाने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिलों का भुगतान न करने, सत्य प्रकाश पन्त ग्राम जोगड देवप्रयाग के वाद को उप जिला मजिस्ट्रेट कीर्तिनगर के न्यायालय से नरेन्द्रनगर न्यायालय में हस्तान्तरित करने, ग्राम सोनी सिल्वण के सोहन लाल द्वारा एनएच-99 चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण से मकान को हुए नुकसान का मुआवजा दिये जाने, लावारिश पशुओं को हरिद्वार आश्रम के गौशाला में भेजने, मेडिकल कालेज हेतु सिविल भूमि चयन, पेयजल/गूल/होज/पशुओं के आने-आने का रास्ता व जमीन धवस्त होने, सिंचाई गूल क्षतिग्रस्त होने, ग्राम भरपूर(थौड) प्रतापनगर के मंगलू लाल द्वारा पनियाला से खेतपाली मोटर मार्ग निर्माण एवं वर्षा के कारण सड़क टूटने से मंदिर एवं कृषि भूमि, फलदार पेड़ों को नुकसान तथा कण्डियालगांव-रैंका मोटर मार्ग के चौड़ीकरण के कारण भूधसांव से हेमराज सिंह ग्राम कण्डियालगांव के अवासीय मकान, भूमि, बागवानी, आंगनचौक, पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने आदि अन्य शामिल हैं। प्रकरणों को आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर त्वरित गति से निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।
जनता दरबार कार्यक्रम में डीडीओ सुनील कुमार, सीईओ एलएम चमोला, सीएओ अभिलाषा भट्ट, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, एसीएमओ एल.डी. सेमवाल, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, डीएसओ अरूण वर्मा, अधि.अभि. लोनिवि डी.एम. गुप्ता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *