• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

जोशीमठ आपदा पीड़ितों का हो स्थायी विस्थापनःपीपीआईडी

गोपेश्वर (चमोली)। पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक ने शुक्रवार को जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजकर चमोली जिले के जोशीमठ में भूधंसाव के कारण हो रहे प्रभावित लोगों का स्थाई तौर पर विस्थापन किये जाने की मांग की है साथ ही यह भी मांग की है कि विस्थापन में सभी वर्गों के लोगों के साथ समानता बरती जाए।

पीपीआईडी के प्रदेश महामंत्री पुष्कर बैछवाल, जिलाध्यक्ष गिरीश आर्य उपाध्यक्ष मनीष कपरवाल, सेवास्तम्भ के पूर्व जिलाध्यक्ष  सेवानिवृत्त तहसीलदार गोविंद हिन्दवाल  का कहना है कि उन्होंने गुरूवार को जोशीमठ के प्रभावित से जोशीमठ पहुंच कर मुलाकात की और उनके हाल चाल जाने। उन्होंने बताया कि इस भूधंसाव के कारण जोशीमठ के लोग काफी डरे हुए है और भवनों के क्षतिग्रगस्त हो जाने के कारण एक विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। जिस तरह के हालात धरातल पर दिखायी दे रहे हैं उससे यहां के प्रभावितों का स्थायी विस्थापन किया जाना आवश्यक है। उनका यह भी आरोप है कि प्रभावित क्षेत्र के कई ऐसे स्थान हैं जहां पर अभी तक सर्वे टीम नहीं पहुंच पायी है। जिससे उनको उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि इस आपदा के लिए जोशीमठ के लोग एनटीपीसी की टनल को बनाये जाने के लिए हो रहे विस्फोट को जिम्मेदार मान रहे है। उन्होंने राज्यपाल से मांग की है कि क्षतिग्रस्त भवनों का बाजार के भाव पर मूल्याकंन कर मुआवजा दिया जाए। साथ ही जोशीमठ के सिंहधार, प्रेमनगर, गांधीनगर, रेवले कार्यालय के निकट रह रहे अनुसूचित जाति के लोगों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव न हो यहां  के लोगों का स्थायी विस्थापन के लिए ठोस नीति बनायी जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *