कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में कोटद्वार शहर में आवागमन एवं यातायात को सुगम बनाने तथा बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने और सड़कों पर खड़े अव्यवस्थित वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क किये जाने के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कोटद्वार शहर में लगातार कार्यवाही की जा रही है । जिसके तहत सोमवार को अतिक्रमण करने वाले 10 दुकानदारों के विरूद् चालानी कार्यवाही कर 2500 रूपए का संयोजन शुल्क राजकीय कोष में जमा किया गया। अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा । सीओ जेएल कोहली द्वारा व्यापारियों को आगाह किया गया कि अतिक्रमण की पुनरावृत्ति किए जाने पर ठोस वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों एवं आम जनता से अपील की है कि वे अपनी दुकानों का सामान अनावश्यक रूप दुकानों के बाहर रखकर अतिक्रमण ना करें और अपने वाहन निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करें तथा आवागमन को सुचारू बनाने हेतु पुलिस का सहयोग करें।