हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने पांच हजार रुपए के इनामी ठग को चेन्नई से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर हरिद्वार के अलग-अलग थानों में करोड़ों रुपए की ठगी के मुकदमा दर्ज हैं। लंबे से आरोपी फरार चल रहा था। हरिद्वार पुलिस ने आरोपी को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी पुष्पेंद्र मिश्रा पुत्र जमुना प्रसाद मिश्रा निवासी पुणे महाराष्ट्र के खिलाफ एक फर्म से 24 लाख का फ्रॉड का मामला दर्ज था। करीब 2 साल पहले हुए इस फ्रॉड के मामले में कोतवाली रानीपुर पुलिस आरोपी को लगातार तलाश रही थी, लेकिन कई बार दबिश देने के बाद भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था। हाल ही में एसएसपी हरिद्वार ने आरोपी पर पांच हजार रुपए की इनाम घोषित किया।
कोतवाली रानीपुर की औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी को सूचना मिली थी कि आरोपी चेन्नई में है, जिसके बाद पुलिस टीम ने चेन्नई तमिलनाडु में छापेमारी कर आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ हरिद्वार के ही अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करोड़ों रुपए के धोखाधड़ी के मामले दर्ज चले आ रहे हैं। अकेले कोटक महिंद्रा बैंक से भी आरोपी ने करीब 5 करोड़ की धोखाधड़ी की है। इसके अलावा कई अन्य फर्मों से भी इसने लाखों रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया था।