• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

पुलिस ने ढाई किलो अवैध चरस के साथ दो को किया गिरफ्तार

गोपेश्वर (चमोली)। पुलिस चमोली ने सोमवार को मंदिर मार्ग-पठियालधार मोटर मार्ग पर गोपेश्वर के पास वाहनों और संदिग्ध व्यक्ति की चैकिंग के दौरान दो लोगों के पास से दो किलो 470 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार पर एनडीपीए एक्ट में मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे के कारोबारियों पर कठोर कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए गये है।  नशा मुक्त होगा चमोली हमारा अभियान को सफल बनाते हुये पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह की देखरेख में थाना गोपेश्वर और एसओजी चमोली के संयुक्त चैकिंग अभियान चलाते हुए सोमवार को संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चैकिंग के दौरान मंदिर मार्ग पठियालधार रोड गोपेश्वर के निकट दो व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिए जिनसे पूछताछ कर उनकी चैकिंग की गयी तो उनके कब्जे से दो किलो 470 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। जिसकी कीमत लगभग दो लाख रूपये आंकी जा रही है। दोनों के विरूद्ध थाना गोपेश्वर गोपेश्वर में मामला पंजीकृत किया गया है। पकड़े गये लोगों में रंजीत कुमार पुत्र धरमू राम निवासी ग्राम पाणा पटवारी क्षेत्र गौणा थाना चमोली, उम्र 28 वर्ष, सुरेन्द्र कुमार पुत्र कमला राम निवासी ग्राम पाणा पटवारी क्षेत्र गौणा थाना चमोली, उम्र 22 वर्ष शामिल है।

पुलिस ने बताया कि आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उनकी ओर से आस-पास के गांवों से छोटी-छोटी मात्रा में चरस इकट्ठा कर मैदानी क्षेत्रों में ट्रकों के माध्यम से भेजी जाती है, व स्वयं भी गोपेश्वर में मंदिर मार्ग में किराए पर कमरा लेकर कालेज के छात्रों को छोटी-छोटी मात्रा में चरस बेची जाती है। पुलिस टीम में एसआई नवनीत भण्डारी प्रभारी एएनटीएफ, मनमोहन (एसओजी), आशुतोष (एसओजी), संजय बलूनी (एसओजी), आशुतोष (एसओजी), रविकान्त (एसओजी), राजेन्द्र (सर्विलांस शाखा), चंदन (सर्विलांस शाखा) शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *