हरिद्वार। दो दिन पूर्व ई रिक्शा चालकों से अवैध उगाही व अन्य आरोपियों में कनखल थाने में दर्ज मुकद्में के बाद बजरंग दल का सह संयोजक नवीन तेश्वर भूमिगत हो गया है। कनखल पुलिस लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दविश दे रही है। किन्तु बजंरग दल नेता पुलिस के हाथ नहीं चढ़ रहा है।
पुलिस को कई दिनों से गच्चा दे रहे इस नेता की तलाश में पुलिस अब नेता के करीबियों पर भी शिकंजा कस सकती है। पुलिस के रडार पर नेता के कई करीबी हैं। बता दें कि सतीघाट पर जबरन पार्किंग की आड़ में उगाही व लोगों को डाराने ध्मकाने के लिए नेता मशहूर है। इसके अलावा भी कनखल थाने में आरोपी के खिलाफ कई मुकद्में दर्ज हैं।