• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

पुलिस ने खोई हुई स्कूटी को तलाश कर किया सकुशल मालिक के सुपुर्द

लक्ष्मणझूला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा समस्त जनपद के समस्त पुलिस कार्मिकों को गुमशुदा व्यक्तियों/  समानो की तलाश कर  सकुशल सुपुर्द करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में दिनांक 25 जुलाई 2022 को प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर मय कर्मचारीगणों के साथ क्षेत्र में मामूर थे इस दौरान गरुड़चट्टी से आगे नीलकंठ रोड़ पर एक स्कूटी नंबर DL13SS 2658 सड़क किनारे मिली स्कूटी खड़ी मिली जिस पर चाबी लगी हुई थी। जिस पर पुलिस कर्मियों द्वारा स्कूटी नंबर के आधार पर वाहन स्वामी की जानकारी की गई तो वाहन स्वामी ने अपना नाम विशाल पुत्र अशोक कुमार निवासी मकान नंबर 451 ब्लॉक एच टाइप टू कालीबारी मार्ग नई दिल्ली बताया।
साथ ही बताया कि कांवड मेले के दौरान वह नीलकंठ से जल चढ़ा कर वापस आया तो अत्यधिक भीड़ के कारण वह भूल गया कि उनके द्वारा अपनी स्कूटी कहां पर खड़ी की है। उनको समय से जल लेकर अपने घर जाना था, इसलिए वह वापस अपने घर दिल्ली दिल्ली चले गये। उनके द्वारा बताया गया कि वह अब निश्चिंत है कि उनकी स्कूटी मिल गई है। उनके द्वारा बताया गया कि वह दो-चार दिन बाद अपना काम निपटा कर अपनी स्कूटी लेने आयेगे। आज 30 जुलाई 2022 को उक्त व्यक्ति विशाल अपने भाई राजेश के साथ थाने पर आये तथा अपनी स्कूटी देखकर काफी प्रसन्नचित्त हुये। पुलिस द्वारा किये गये नेक कार्य की सराहना कर धन्यवाद किया । पुलिस द्वारा आवश्यक जांच पड़ताल कर उक्त स्कूटी को उसके वाहन स्वामी के सुपुर्द किया गया मौके पर मौजूद वाहन स्वामी तथा जनता के लोगों द्वारा पुलिस के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा कर उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *