गोपेश्वर (चमोली)। जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय में गुरूवार को चमोली पुलिस की ओर से बालिका सुरक्षा संबंधी ऐप की जानकारी को लेकर एक जन जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
कर्णप्रयाग थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम की ओर से महाविद्यालय की बालिकाओं को इस ऐप के माध्यम से सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया। शिविर में बताया गया कि इस ऐप के माध्यम से किस प्रकार विकट समस्या में महिलाएं एवं बालिकाएं अपनी सुरक्षा के संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एमएस कंडारी, डॉ. आरसी भट्ट, डॉ. बीआर अंथवाल, जगदीश रावत, डॉ. कविता पाठक, डॉ. चंद्रावती टम्टा, डॉ. शालिनी सैनी, डॉ. शीतल देशवाल, डॉ. नेहा तिवारी, डॉ. सीमा पोखरियाल आदि उपस्थित रहे।