कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली किसी भी आपदा/दुर्घटना सम्बन्धी घटना घटित होने पर तत्काल सकुशल रेस्क्यू करने के निर्देश पर रविवार को थाना लैन्सडाउन के अन्तर्गत बोलेरो कार के देवीखाल के पास नीचे गहरी खाई में गिरने की सूचना पर तत्काल थाना लैंसडाउन, चौकी गुमखाल एवं चौकी दुगड्डा से पुलिस बल मौके पर पहुँचा और कड़ी मशकत के बाद घायलों का रेस्क्यू कर घायलों को 108 एम्बूलेन्स के माध्यम से उपचार हेतु कोटद्वार अस्पताल भेजा गया। वाहन में छह लोग सवार थे। घायलों में खोलिथार पौड़ी निवासी सते सिंह, पंकज सिंह. करण सिंह, चौरासी नौठा पौड़ी निवासी राजेश्वरी नेगी, सुरेन्द्र सिंह व सुरेन्द्र सिंह नेगी शामिल हैं।