• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

लाखों की कीमत के 34 खोये हुए मोबाइल पुलिस ने लौटाये

गोपेश्वर (चमोली)। पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे पुलिस ने आम जनता के खोए हुए मोबाइल फोन की लिखित शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए मोबाइल रिकवरी सैल को त्वरित कार्रवाई कर मोबाइल फोन की बरामदगी किए जाने के लिए आदेशित किया गया। मोबाइल रिकवरी सैल में नियुक्त कर्मियों की ओर से शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह जुलाई 2022 तक खोये हुए मोबाइलों को सर्विलांस के माध्यम से छानबीन शुरु की गयी, एवं आईएमईआई के आधार पर विभिन्न स्थानों से 13 मोबाइल फोन रिकवर किए गए, साथ ही माह मई में बदरीनाथ धाम में 21 श्रद्धालुओं  के खोये हुए फोन रिकवर कर फोन स्वामियों के सुपुर्द किए गए।

अपने खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाकर मोबाइल स्वामी अत्यधिक प्रसन्न हुए, उनका कहना था कि खोया हुआ मोबाइल फोन वापस मिल पाएगा ऐसी उन्हें उम्मीद नहीं थी, कुछ ने बताया कि मोबाइल पर सारे निजी कागजात थे जो गलत हाथों में न जाये इसे लेकर चिंतित थे। मोबाइल स्वामियों को पुलिस अधीक्षक ने उनके मोबाइल सुपुर्द किए गए। एसपी ने कहा कि आप लोगों की खुशी देख हमारी टीम का भी उत्साह बढ़ा है और सभी को सलाह दी कि अपने फोन में कभी भी व्यक्तिगत अति महत्वपूर्ण जानकारियां एवं फोटोग्राफ नहीं रखें, आपकी व्यक्तिगत जानकारियों को दुरुप्रयोग हो सकता है। पुलिस की ओर से बरामद कुल 34 मोबाइल की अनुमानित कीमत लगभग नौ लाख से अधिक आंकी गई। पुलिस टीम में सिपाही चंदन नागरकोटी, राजेंद्र रावत शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *