पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज का मिनी खेल स्टेडियम पोखरी में आयोजित दो दिवसीय खेल महोत्सव शनिवार को रुस्कार वितरण के साथ समापन हो गया है।
खेल महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में बालक वर्ग की चार सौ मीटर दौड़ में सुमित कंडारी प्रथम, साहिल सिंह द्वितीय तथा शुभम डिमरी तृतीय स्थान पर रहे, बालिका वर्ग में संजना प्रथम, आंचल द्वितीय तथा वंदना तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में सुमित कंडारी प्रथम, आयुष कठैत द्वितीय तथा अभिषेक सिंह तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद बालक वर्ग में दिव्यांशु प्रथम, शैलेश राणा द्वितीय तथा ऋषभ अस्वाल तृतीय जबकि बालिका वर्ग में मोनिका प्रथम, संजना द्वितीय तथा पल्लवी तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग ऊंची कूद प्रतियोगिता में दिव्यांशु प्रथम, अंकुश नेगी द्वितीय तथा अनुज बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे जबकि बालिका वर्ग में शिवानी प्रथम, आंचल द्वितीय तथा ज्योति तृतीय स्थान पर रही। विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण करते हुये मुख्य अतिथि खाधान निरीक्षक जयकृत बिष्ट ने कहा कि छात्र छात्राओं में पढ़ाई के साथ साथ खेल भावना का होना भी बहुत जरुरी है। जिससे शारीरिक और मानसिंक विकास होता है। अवसर पर खेल प्रभारी सुमन्त कुमार शाह, प्रदीप सिंह कठैत, रवि प्रभात, अजीत सिंह नेगी, अंजना चैहान, मोनिका नौटियाल, मनोज चैहान, विष्णु कुमार, अंकित असवाल, रंजन कुमार, रवि बत्र्वाल, अनूप रावत, प्रदीप कठैत आदि मौजूद थे।