गोपेश्वर (चमोली)। कैप आधारित इंटीग्रेटेड अलर्ट सिस्टम से मिली जानकारी के अनुसार जनपद के अन्तर्गत 3000 मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आगामी 24 घंटे में हिमस्खलन की संभावना व्यक्त की गई है। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी ने सभी एसडीएम को ऐसे क्षेत्रों में आवगमन प्रतिबंधित करने हेतु निर्देशित किया है।