गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) के कार्यालय पर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है।
संघ के जिलाध्यक्ष दिगम्बर सिंह नेगी, सचिव मुकेश नेगी ने बताया कि एक लंबे समय से उनका संघ अपनी पांच सूत्रीय मांग जिसमें प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति, प्राथमिक शिक्षकों को गैर शिक्षण कार्य से दूर रखने, अनिवार्य स्थानांतरण सूची में हुई त्रुटियों में संशोधन किया जाए, समायोजन के नाम पर स्थानातंरण रोका जाय आदि शामिल है को लेकर लंबे समय से विभाग से मांग की जा रही है लेकिन उनकी मांग पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे क्षुब्ध होकर उन्हें क्रमिक अनशन करने के लिए विवश होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह क्रमिक अनशन विकास खंडवार किया जा रहा है। प्रत्येक दिवस अलग-अलग विकास खंडों के शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर क्रमिक अनशन पर बैंठेगें। मंगलवार को दशोली विकास खंड के शिक्षक क्रमिक अनशन बैठे। जिसमें दशोली ब्लाॅक अध्यक्ष विक्रम सिंह झिक्वाण, सुमित्रा फरस्वाण्ण, उषा नेगी, अलका रावत, अंजलि हटवाल, नंदी कठैत, प्रीति बिष्ट, योगिता रावत, ऋषि प्रसाद थपलियाल आदि शामिल थे।