• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

सचिवालय देहरादून स्थित विश्वकर्मा भवन के बैठक कक्ष में डेरी विभाग की समीक्षा बैठक

देहरादून। मंत्री सौरभ बहुगुणा, पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, प्रोटोकोल एवं कौशल विकास एवं सेवायोजन उत्तराखण्ड सरकार द्वारा आज दिनांक 15.09.2022 को दुग्ध उपार्जन, विपणन एवं दुग्ध संघों के बढ़ते ओवर हैड को कम करने के सम्बन्ध सचिवालय देहरादून स्थित विश्वकर्मा भवन के बैठक कक्ष में डेरी विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गयी जिसमें सचिव डेरी उत्तराखण्ड शासन, निदेशक, डेरी, प्रबन्ध निदेशक, यूसीडीएफ, संयुक्त निदेशक, डेरी, अध्यक्ष यूसीडीएफ, जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारियों, प्रदेश के समस्त दुग्ध संघों के प्रबन्धक / प्रधान प्रबन्धक तथा अध्यक्षों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक अन्तर्गत मंत्री द्वारा दुग्ध संघों के दुग्ध उपार्जन व विपणन में वृद्धि किये जाने हेतु निर्देशित किया, साथ ही दुग्ध उत्पादकों को उनके द्वारा दुग्ध समिति में उपलब्ध कराये जा रहे दूध का उचित दुग्ध मूल्य उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। इसके दृष्टिगत दुग्ध संघों के अत्यधित ओवर हैड को कम करने हेतु आगामी 01 माह में कार्ययोजना तैयार कर कार्य किये जाने के निर्देश दिये गये ताकि संस्थाओं के बढते व्यय को कम कर प्राप्त होने वाला लाभ दुग्ध उत्पादकों को हस्तान्तरित किया जा सके। उक्त के अतिरिक्त समस्त दुग्ध संघों को वर्तमान दूध कय दर में प्रति ली० न्यूनतम 02 रू0 की वृद्धि तत्काल किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

विभागीय एवं यू०सीडी0एफ0 के अधिकारियों को दुग्ध उपार्जन, विपणन, आंचल ब्राण्ड की ब्राण्डिंग तथा गढवाल मण्डल में विपणन का कार्य सम्बन्धित दुग्ध संघों के स्थान पर यूसीडीएफ द्वारा किये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार कर 15 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। इस हेतु दुग्ध संघ के प्रबन्धक / प्रधान प्रबन्धक, अध्यक्ष एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा आपसी विचार विमर्श कर निर्णय से अवगत कराया जाये।

मंत्री ने वर्तमान वर्ष में भूसे की उपलब्धता एवं बढ़ती दरों की समस्या के समाधान हेतु भी एक कार्ययोजना तैयार किये जाने हेतु निर्देशित किया ताकि भविष्य में ततसम्बन्धी समस्या से निपटा जा सके तथा प्रदेश के किसानों को ससमय भूसे की उचित दरों पर उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *