• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

सड़क बंदः ग्रामीणों को फूटा गुस्सा, उतरे सड़कों पर

खेनुरी मोटर मार्ग बंद को लेकर ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

सीएम, स्थानीय विधायक और जिला प्रशासन के  विरोध में की नारेबाजी

गोपेश्वर (चमोली)। पिछले 22 दिनों से बंद चमोली-खैनुरी मोटर मार्ग को लेकर ग्रामीणों का सब्र का बांध फूट पड़ा और सोमवार को ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय की सड़कों पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी कार्यालय के परिसर में धरना देते हुए सीएम, स्थानीय विधायक और जिला प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर सड़क खोलने की मांग की।

ग्राम प्रधान खैनुरी रेखा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम देवी ने बताया कि बीते 22 दिनों से उनके गांव को चमोली से जोड़ने वाला मोटर मार्ग पहाड़ी से मलवा आने के कारण अवरूद्ध हो रखा है। जिस संबंध में पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है लेकिन विभाग की ओर से मार्ग खोलने के लिए कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई। जिसके चलते ग्रामीणों को अपनी रोजमर्रा की सामग्री दस किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर पीठ पर लाद कर गांव तक पहुंचानी पड़ रही है। उनका यह भी आरोप है कि पीएमजीएसवाई की ओर से मानकों के अनुसार सड़क निर्माण कार्य न किये जाने से ग्रामीणों की काश्तकारी की भूमि भी बर्बाद हो गई है। सड़क पर कहीं भी सुरक्षा दीवार को निर्माण, नाली निर्माण और स्कबर नहीं बनाये गये है जिसके कारण भूकटाव हो रहा है और सड़क ध्वस्त होने के साथ ही ग्रामीणों के भवनों को भी नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही के चलते गांव का एक मात्र इंटर कालेज भी भू धसाव की जद में आ गया है। जिससे उनके नौनिहालों का भविष्य भी अंधकारमय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग अवरूद्ध होने से सबसे बड़ी परेशानी तब खड़ी हो रही है जब गांव में कई बीमार हो जाता है तो उसे अस्पताल तक लाने में छह से सात घंटे लग जा रहे है जबकि सड़क मार्ग से आधा घंटे में अस्पताल तक पहुंचा जा सकता है लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते उन्हें इन समस्याओं से जुझना पड़ रहा है। उन्होंने जब कई बार विभाग को सड़क के सुधारीकरण की मांग को लेकर पत्राचार करने के बाद भी कोई हल नहीं निकला तो उन्हें मजबूरन आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा है। धरना प्रदर्शन करने वालों में पूर्व प्रधान महिपाल सिंह, अनिल बिष्ट,  खीम सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, लखपत सिंह, गोविंद सिंह, लक्ष्मण सिंह, राजेंद्र सिंह, सोबत सिंह आदि मौजूद थे।

ग्रामीणों के धरना स्थल पर पहुंच कर प्रभारी जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाटी ने ग्रामीणों की समस्या सुनी। और उनसे ज्ञापन लिया। साथ ही उन्होंने मौके पर ही पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को बुलाकर फटकार लगाते हुए तत्काल सड़क मार्ग खोले जाने के निर्देश दिए तथा ग्रामीणों से कहा कि जब भी कोई समस्या हो तो वे सीधे उनसे दूरभाष पर संपर्क कर सकते है उनकी समस्या का तत्काल समाधान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *