• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुआ रन फाॅर यूनिटी का आयोजन

गोपेश्वर (चमोली)। खेल विभाग चमोली के तत्वावधान में सोमवार को  लौह पुरूष भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयन्ती पर रन फाॅर यूनिटी का आयोजन स्पोटर््स स्टेडियम गोपेश्वर से गोपीनाथ मंदिर तक किया गया।  रन फाॅर यूनिटी का उद्घाटन जिला युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भण्डारी ने झण्डी दिखाकर किया गया।

रन फाॅर यूनिटी में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ ही विभागीय अधिकारियों ने भी भाग लिया। प्रतिभागिता में प्रतिभाग करने वालों का लाॅटरी के माध्यम से पुरस्कार के लिए चयन किया गया। जिसमें उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल के भव्य, अभय और कृष्णा झिक्वाण, रामचन्द्र भट्ट इंटर कालेज के साहिल रावत, मोहित बिष्ट,  पीजी काॅलेज गोपेश्वर की प्राची तिवारी, राहुल राणा, नेशनल पब्लिक स्कूल के अक्षत पंवार, पंकज बिष्ट, सरस्वती विद्या मन्दिर के अमित रावत आदि शामिल थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा समस्त प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर खेल विभाग के सीएओ वीएस चैधरी, बीओ पीआरडी आदर्श पन्त, अमित पाण्डेय, जयदीप झिक्वाण, राजबर सिंह, दिलबर सिंह, रमेश लोहानी, उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल की कान्ति रौतेला, दमयन्ती, विजय सेमवाल, पंकज रावत, गणेश विष्ट, विक्रम सिंह कण्डेरी आदि मौजूद थे।

दूसरी ओर चमोली पुलिस की ओर से भी रन फाॅर यूनिटी का आयोजन किया गया।  जिसमें पुलिस के जवानों के साथ ही अधिकारियों ने भी भागेदारी निभायी साथ जिले के सभी थाना और चैकियों में इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी गई।

इधर चरण पादुका गोथल समिति की ओर से राष्ट्रीय एकता दिवस पर रामचंद्र भट्ट  विद्या मंदिर के छात्रों के साथ मिलकर फलदार पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाकर उनकी सुरक्षा संकल्प लिया गया। इस मौके पर संस्था की सचिव मीना तिवारी, भगवती पुरोहित शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *