कोटद्वार। डॉ पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के तत्वाधान में संस्कृत विभाग द्वारा गीता जयंती के उपलक्ष्य में संस्कृत निबंध प्रतियोगिता 02 दिसम्बर को तथा संस्कृत श्लोक लेखन-वाचन प्रतियोगिता का आयोजन 03 दिसंबर 2022 को किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा भगवतगीता के श्लोकों का विधिवत लेखन ओर गायन किया गया | निबंध लेखन प्रतियोगिता जिसका शीर्षक ‘गीता में समत्व योग’ हैl श्लोक लेखन प्रतियोगिता में दीपक कोटनाला बीए. प्रथम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, उज्मा बीए. प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान तथा शीतल प्रजापति बीए फर्स्ट सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया| निबंध प्रतियोगिता में मानसी बी. ए.प्रथम सेमेस्टर प्रथम स्थान, शीतल प्रजापति द्वितीय स्थान, नीतू रमोला तृतीय स्थान पर रहे|
इसी क्रम में प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए गीता में निहित धर्म, कर्म, भक्ति और विशेष रूप से जो निबंध का शीर्षक समत्व योग है के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और योग: कर्मसु कौशलम् कहकर योग की उपयोगिता, अनिवार्यता और आवश्यकताओं को बताया गयाl डॉक्टर अरुणिमा द्वारा छात्र छात्राओं को गीता का निरंतर पठन-पाठन कर उसके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रवृत्ति हेतु जागृत किया, उन्होंने ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन’ कहकर गीता में निहित निष्काम कर्म, समत्व योग आदि को अपने कथन के द्वारा संबोधित किया| डॉक्टर रोशनी असवाल द्वारा छात्रों को विधिवत श्लोक उच्चारण प्रक्रिया को समझाते हुए बताया गया कि गीता का उदघोष मानव जीवन में सफलता के सोपान हैंl डॉक्टर प्रियम अग्रवाल में गीता जयंती के उपलक्ष्य में नित्य गीता पाठ करने तथा गीता संबंधी विचारों का प्रचार करने के लिए कहा साथ ही धन्यवाद ज्ञापन करते हुए यह भी कहा कि शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ शिक्षणेत्तर गतिविधियों में प्रतिभाग करना चाहिएl