• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

दलित युवक के मंदिर प्रवेश पर मारपीट के विरोध में एससी एकता मंच ने किया प्रदर्शन

गोचर (चमोली)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी के एक मंदिर में पूजा करने के लिए जा रहे दलित युवक के साथ मारपीट किये जाने के विरोध में शनिवार को गोचर अनुसूचित जाति एकता मंच ने प्रदर्शन करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रदर्शन में सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया गया। जिला उपाध्यक्ष का कहना है कि जिस प्रकार से उत्तरकाशी में दलित युवक आयुष को मंदिर में प्रवेश करने पर उसे रात भर खंबे पर बांध कर जलती हुए लकड़ियों से पीटा गया है यह समाज के लिए बहुत ही दुखद घटना है। ऐसी घटना की पुर्नावृत्ति न हो इसके सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए तथा दोषियों के विरूध कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। विरोध प्रदर्शन करने वालों में जयकृत सिंह बिष्ट, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनील कुमार, मण्डल उपाध्यक्ष राजेंद्र लाल, मण्डल सोशल मीडिया प्रभारी अरविंद साहनी, राज कपूर, सभासद सुरेंद्र लाल, प्रधान नरेश कुमार, मोहन लाल, भरत शाह, कमल कोहली, गोपाल  लाल, जयपाल लाल, शिशुपाल लाल, जय लाल, रघुवीर  लाल, संतोष कुमार, इंद्र मोहन, विजेंद्र कनवासी, रघुवीर कोहली, प्रवीन कोहली, विक्की, प्रकाश, बलबीर लाल  आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *