गोपेश्वर (चमोली)। क्रीड़ा विभाग, चमोली की ओर से ट्रायबल सब प्लान के अन्तर्गत 11 दिवसीय अनुसूचित जनजाति के अण्डर 17 वर्ष के बालकों का क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर गुरूवार को संपन्न हो गया है।
11 दिनों तक चले इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 35 बालको ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षणार्थियों कोे विकेन्द्र सिंह चैहान एवं भगत सिंह राणा की ओर से विशेष तकनीकि प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त इस 11 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में जयवीर सिंह, रश्मि बिष्ट, दिव्या सती कैलखुरा, जगदीश रावत ने भी फुटबाल, एथलेटिक्स, हाॅकी, टेबल-टेनिस खेलों से संबंधित तकनीकी जानकारियां प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान की गयी।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमल सिंह झिक्वांण ने प्रशिक्षणार्थियों को टैªक सूट, खेल किट तथा प्रमाण-पत्र वितरित किये हैं। उन्होंने अपने संबोधन में सभी का आह्वान करते हुए कहा कि उन्होंने इन 11 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में खेल विधाओं के बारे में जो भी जानकारियां प्राप्त की गयी उन्हें वे आगे भविष्य में भी उपयोग करें। इस अवसर पर वीएस चैधरी, एनएस नेगी, राजपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह कठैत, उत्तम सिंह, अनूप सिंह आदि मौजूद थे।