पिथौरागढ़। सतत विकास लक्ष्य(एसडीजी) एजेंडा 2030 की 7वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के नेतृत्व में विकास भवन सभागार में एसडीजी सिगनेचर कैंपेन का आयोजन हुआ। जिसमें जिलाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा एसडीजी लक्ष्यों को प्राप्त किये जाने सम्बन्धी शपथ पोस्टर पर हस्ताक्षर किए गए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी महनत व निष्ठा के साथ कार्य करें ताकि हमारा जनपद सतत विकास लक्ष्य इंडेक्स में अच्छी रैकिंग प्राप्त कर सके।
बता दें कि सतत विकास लक्ष्य( sustainable development goals) यानि एसडीजी संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य देशों के बीच एक समझौता है। सतत विकास लक्ष्य के अंतर्गत 17 लक्ष्य एवं 169 उपलक्ष्य है। सतत विकास लक्ष्य समझौते को सितंबर 2015 में भारत देश समेत 193 देशों ने वैश्विक विकास की दृष्टि से अपनाया था और यह जनवरी 2016 में प्रभावी हुआ था। सतत विकास लक्ष्यों को वर्ष 2030 तक प्राप्त किया जाना है। सतत विकास के 17 लक्ष्यों में गरीबी उन्मूलन, शून्य भुखमरी, उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाली, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लैंगिक समानता, स्वच्छ जल और स्वच्छता, प्रदूषण से मुक्ति, उत्कृष्ट कार्य और आर्थिक वृद्धि, उद्योग नवाचार और बुनियादी सुविधाएं, असमानताओं की कमी, संवहनीय शहर और समुदाय, संवहनीय उपभोग और उत्पादन, जलवायु कार्रवाई, जलीय जीवो की सुरक्षा, थलीय जीवों की सुरक्षा, शांति न्याय और सशक्त संस्थाएं एवं लक्ष्य हेतु भागीदारी शामिल है।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, डीएसटीओ निरंजन प्रसाद, टीओ प्रशान्त, मुख्य कृषि अधिकारी रितु टम्टा, अपर पूर्ति अधिकारी चित्र रौतेला आदि उपस्थित थे।