देहरादून। शुक्रवार को जनपद देहरादून में डाकपत्थर से संबंधित पटवारी द्वारा सूचना दी गई की कोटी इछाड़ी डेम से आगे तिमरा गांव के पास टौंस नदी में एक व्यक्ति डूब गया हैं। सूचना पर SDRF टीम ASI सुरेश तोमर के हमराह तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर SDRF टीम द्वारा टोंस नदी की गहराई में डीप डाइवर के मदद से शव को बरामद कर राजस्व पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतक का विवरण:-
मुन्ना दास पुत्र सुखदास उम्र ४६
निवासी तिमरा ,देहरादून ,कोटि
रेस्क्यू टीम का विवरण :-
ASI सुरेश तोमर
आरक्षी विक्रम सिंह, लक्ष्मण सिंह, रजत तोमर, प्रेम सिंह, अमित चंद