गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह के अंतर्गत सांप्रदायिक सद्भाव विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य वक्ता समाजशास्त्री ड. अनिल कुमार सैनी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता के लिए सांप्रदायिक सद्भावना अति आवश्यक है जो हमें अपने घर एवं समाज से ही प्राप्त होता है।
विशिष्ट वक्ता डॉ. मनीष मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भाव एक दूसरे के पूरक हैं और हमें अपने धार्मिक मान्यताओं के साथ साथ दूसरों की धार्मिक एवं सामाजिक आस्थाओं का भी सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए प्राचार्य प्रो. मनोज उनियाल ने कहा कि वर्तमान दौर में सांप्रदायिक सद्भाव की भावना को चोट पहुंची है और इसे आने वाली पीढ़ी ही ठीक कर सकती है।
सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में मेघा थपलियाल ने प्रथम, मेघा बुटोला ने द्वितीय, प्रियंका बिष्ट ने तृतीय, भाषण प्रतियोगिता में आलोक सिंह ने प्रथम, तनुजा बिष्ट ने द्वितीय , पदमेंद्र सिंह ने तृतीय, निबंध प्रतियोगिता में दिव्या ने प्रथम, मेघा थपलियाल ने द्वितीय, खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि एकता दौड़ पुरुष वर्ग में विजय सिंह, दीपक सिंह, सचिन ने क्रमशरू प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं बालिका वर्ग में मेघा, प्रीति, प्रियंका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्तरीय ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर आर्याशिखा सैलानी एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर रजनी जोशी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डीएस नेगी, डॉ. ललित तिवारी आदि उपस्थित थे।