चमोली। अन्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वृद्वजनों से संबधित रोगों जानकारी एवं रोगमुक्त रहने के उपाय बताए गए। इस दौरान 24 वृद्वजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्षा पुष्पा पासवान ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि हमें वृद्वजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना चाहिए। वृद्वावस्था में बुजुर्गो का विशेष ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि वृद्वावस्था में रोगों से बचने के लिए आम जन मानस को अपने खान-पान का ध्यान रखते हुए नियमित दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करना चाहिए। एसीएओ डा.वीपी सिंह ने कहा कि अनियमित दिनचर्या, तनाव, खान-पान में लापरवाही एवं पर्यावरण प्रदूषण एवं अन्य कारणों से वर्तमान समय में 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को स्वास्थ्य संबधी समस्याऐं तेजी से बढ़ रही हैं। आम जन मानस को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए तनाव मुक्त जीवन शैली अपनानी नितांत आवश्यक है। मदिरा, धूम्रपान, तंबाकू का सेवन से दूर रहे। इस दौरान उन्होंने हृदय, दमा, मधुमेह, पक्षाघात, कैंसर, अल्जाइमर, मधुमेह, टीबी आदि रोगों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर डा. निर्मल प्रसाद, डा.शिखा भटृ, अनुराधा, महेश देवराडी, मंजू नेगी, ललित किमोठी, राजवीर सिंह, अर्जुन नेगी, शैली यादव, चन्द्रकला ममगाई, रिकीं, अजय, खीम सिंह आदि सहित जिला दिव्यांग व पुर्नवास केन्द, नेहरु युवा केन्द और मरीजों के तिमारदार भी मौजूद थे।