पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के सात दिवसीय बामेश्वर खदेड़ चन्द्रशिला नन्दाकुण्ड किसान विकास मेले का मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने दीप प्रज्वलित शुभारंभ किया। इस मौके पर स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।
नेता प्रतिपक्ष के पोखरी पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय लोगों ने उनका फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। मेले का उद्घाटन करते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा मेले लगने से भाईचारा बढ़ता है लेकिन आज के दौर में भाजपा ने मेलों का राजनीतिकरण कर दिया है। ये मेले ही होते हैं जिससे लोगों को आपस मिलने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि यह महापुरुष की धरती है धर्म की राजनीति नहीं होनी चाहिए हमारे लिए सब धर्म समान है।
क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा सभी लोग मेले में सहयोग करें हमने इस बार मेले को भव्य रूप दिया है जिसे हमारे संस्कृति का प्रचार प्रसार बड़े स्तर पर हो। इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी, ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी, मेला अध्यक्ष शिशुपाल बत्र्वाल, पूर्व विधायक केदारनाथ मनोज रावत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत, मुकेश नेगी, एडवोकेट श्रवण सती, देवेंद्र बत्र्वाल आदि मौजूद थे।