पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के राजकीय इण्टर कॉलेज गोदली का ग्राम पंचायत कलसीर में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस का शिविर बुधवार को संपन्न हो गया है।
एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी पेड वाले गुरूजी धन सिंह घरिया ने बताया कि सात दिनों तक चले इस एनएसएस शिविर में स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति आभियान, सास्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही ईट इंडिया के तहत पहाड़ी व्यजनों को भी परोसा गया जिसमें झंगोरे की खीर, मंडुवे की रोटी, मिस्सी रोटी, गुलथिया, कंडाली का साग, भांग और भंगजीरे की चटनी, चैलाई के लडडू, पहाड़ी भात, कड़ी दाल, पहाड़ी सब्जी, माल्टा नीबू, आदि तैयार किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मीना देवी राणा, पूर्व प्रधान हुकम सिंह नेगी, जिला समन्वयक डॉ. सुमन ध्यानी, शिक्षक उपेंद्र सती, आदि मौजूद थे।