पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी में आयोजित सात दिवसीय हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बत्र्वाल खादी एवं ग्रामोद्योग मेला रंगारंग कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया है।
सात दिवसीय मेले के अन्तिम दिन महिला मंगल दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्र की महिला मंगल दलों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें जिसमें चमशील प्रथम, वीणा द्वितीय और तृतीय स्थान पर विशाल गांव रहा। कार्यक्रम में मुरली दिवान की कविताएं एवं महिला मंगल दलों की रस्सा कस्सा प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही। मेले के समापन के मुख्य अतिथि डॉ. सतीश चैधरी और नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने मेले में विभिन्न कार्यक्रम में प्रतिभा करने वालों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत मेले में सभी के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। इस मौके पर टीपी सती, नरेन्द्र सिंह नेगी, हर्षवर्धन थपलियाल, हास्य कवि मुरली दीवान, बीरेंद्र पाल भंडारी, गिरीश सती आदि मौजूद थे।