चमोली। प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि सबके सहयोग से 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाडा मनाया जाएगा। इस दौरान सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, नगर निकायों, अस्पतालों, प्रमुख धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों, ग्राम पंचायतों आदि में सघन स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 17 सिंतबर को प्रातः 10 बजे से जिला अस्पताल गोपेश्वर में स्वच्छता अभियान आयोजित किया जाएगा। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग के कार्मिकों सहित इस अभियान में प्रतिभाग करने के निर्देश जारी किए है। साथ ही सेवा पखवाडे के तहत विभिन्न स्थानों पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया है।