• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

अवैध असलहे सोशल मीडिया पर लहराने वाले छः आए पुलिस गिरफ्त में

आरोपियों के पास से अवैध तमंचा व रिवाल्वर बरामद

हरिद्वार। अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर नजर आ रहे असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पिछले दिनों सोशल मीडिया एक विडियो वायरल हुआ जिसमंे कुछ असामाजिक तत्व अवैध हथियारांे के साथ नजर आ रहे हैं। जिस पर क्षेत्रवासियों ने इसकी शिकायत पुलिस में भी की। क्षेत्रवासियों द्वारा बताया गया कि कुछ लोग अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर विडियो अपलोड कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र मेे भय का माहौल बना हुआ है। मामला एसएसपी अजय सिंह के संज्ञान मे आते ही उन्होंने तुरंत पुलिस को ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जिसके बाद हरकत मेे आईं रानीपुर पुलिस द्वारा टीम गठित कर ऐसे तत्वों की खोजबीन की गई। सोमवार को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि भेल स्टेडियम की सीढियों पर चार सन्धिग्ध युवक बैठे हैं जिनके पास अवैध हथियार रिवॉल्वर ओर तमंचे मौजूद हैं। सूचना पाते ही तुरन्त पुलिस मौके पर पहुंची जहां से छह युवकों को हिरासत में लेकर थाने लाई। पुलिस ने राजन सिंह के पास से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया। जबकि आकाश सैनी के पास से पिता के नाम पर दर्ज लाईसेंसी रिवाल्वर बरामद की है। उज्ज्वल चौहान ऊफ मिक्की पुत्र सतीश निवासी पंजनेहड़ी के खिलाफ कनखल थाने में धारा 307 के तहत मुकद्मा भी दर्ज है। पकड़े गए युवकों में नाम अर्पित त्यागी पुत्र राजीव त्यागी निवासी नावोदय नगर रोशनबाद, मयंक त्यागी पुत्र बृजेश त्यागी टिहरी विस्थापित, उज्ज्वल चौहान ऊफ मिक्की पुत्र सतीश निवासी पंजनेहड़ी, अमन कुमार पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर, आकाश सैनी पुत्र प्रवीण सैनी व राजन सिंह बताए गए। बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक मंे थे। पकड़े गए आरोपियों का पुलिस ने चालान कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *