• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

महेंद्र कुंवर और संजय चौहान सहित छःलोगों को मिला प्रथम गिरि गंगा सम्मान।

देहरादून। 31अगस्त को बुग्याल संरक्षण दिवस के अवसर पर मैती संस्था व श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में देहरादून में ” बुग्याल अमृत महोत्सव,” का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न नामचीन हस्तियों नें प्रतिभाग किया और बुग्यालों के संरक्षण व संवर्धन को लेकर मंथन किया।
इस अवसर पर हिमालय के बुग्यालों के पादपों एवं जड़ी बूटियों के संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले छ: मनीषियों को पहला “गिरि गंगा गौरव सम्मान” प्रदान किया गया।
1,- पद्मश्री प्रो (डॉ) आदित्य नारायण पुरोहित, पूर्व कुलपति हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल
2-प्रोफेसर (डॉ,) सतीश चंद्र बागड़ी पूर्व विभागाध्यक्ष एवं निदेशक पर्यटन विभाग हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर
3-डॉक्टर महेंद्र कुंवर,संस्थापक/ निदेशक, हिमालय एक्शन रिसर्च सेंटर देहरादून
4- श्री मदन सिंह बिष्ट प्रभारी अधिकारी वन अनुसंधान केंद्र हल्द्वानी नैनीताल
5-श्री गुलाब सिंह नेगी प्रसिद्ध छायाकार पर्वतारोही एवं समाजसेवी उत्तरकाशी
6- श्री संजय चौहान प्रसिद्ध पत्रकार, लोकसंस्कृतिकर्मी, साहित्यकार एंव छायाकार पीपलकोटी ,चमोली

इस अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ उदय सिंह रावत को विश्वविद्यालय की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होने प्रत्येक साल 31 अगस्त को बुग्याल महोत्सव मनाने की घोषणा की। मैती आंदोलन के जनक व पद्मश्री कल्याण सिंह रावत नें बुग्यालो को बचाने के लिए सबसे आगे आने की अपील की उन्होने कहा की बुग्याल रहेगें तो हिमालय बचेगा इसलिए इसके संरक्षण और संवर्धन की दिशा में कार्य करना पडेगा। वही पद्मश्री बसंती बिष्ट नें मां नंदा के जागर गाकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये। कार्यक्रम मे एडमिरल ओ पी एस राणा AVSM,VSM सेवानिवृत्त ,पद्मश्री बसंती बिष्ट आईसीएफआरई देहरादून के पूर्व ए डी जी डॉ विजय कुमार सिंह रावत, पूर्व एएसपी मदन सिंह फर्स्वाण, पूर्व निदेशक व विभागाध्यक्ष हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय परिसर पौड़ी, प्रोफेसर डॉ कैलाश पुरोहित, पीसीएस अधिकारी मितेश्वर आनंद सेवा कर अधिकारी रामनगर, पर्वतीय पर्यटन एवं आतिथ्य अध्धयन केंद्र श्रीनगर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सर्वेश उनियाल, इतिहासकार डॉ योगेश धस्माना , स्वामी मुकुंद गोपाल जी, प्रसिद्ध साहित्यकार शिक्षाविद डॉ नंदकिशोर हटवाल, शिक्षा विद् व पर्यावरण विद्  सत्येन्द्र भण्डारी, न्यू विजन फाउंडेशन के अध्यक्ष निदेशक गजेंद्र रमोला,मैती संस्था की अध्यक्षा चंद्रावती असवाल, स्वामी चन्द्रा , शिक्षाविद पर्यावरणविद  गिरीश चंद्र पुरोहित जी, पर्यावरणविद् चंदन सिंह नेगी प्रसिद्ध पक्षी विशेषज्ञ डॉ प्रतीक पंवार, यू सर्क के वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र राणा राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित प्रधानाचार्य  हुकम सिंह उनियाल साहित्यकार शिक्षाविद  मोहन प्रसाद डिमरी, पर्यावरणविद शिक्षाविद पवन कुमार शर्मा, साहित्यकार शिक्षाविद  गणनाथ मनोड़ी, प्रधानाचार्य राम सिंह खत्री, गांधी चिकित्सालय देहरादून के डॉक्टर विजय दुमाका, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के डीन,प्रोफेसर डॉ विनय जैन, प्रोफेसर नेगी मैडम समस्त फैकल्टी के विभागाध्यक्ष अधिकारीगण छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *