हरिद्वार। कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि काशीपुरा इलाके का रहने वाला नितिन उर्फ झंडू स्मैक बेचने का काम कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने झंडू को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 7 ग्राम स्मैक बरामद की है। कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज भावना कैंथोला ने बताया कि पकड़े गए स्मैक तस्कर से अब उन लोगों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है, जो उसको बाहर से स्मैक लाकर देते हैं। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 80 हजार है।