गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के तिराहे पर गुरूवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से चमोली के देवाल विकास खंड की पिंकी और श्रीनगर की अंकिता भंडारी की हत्या को लेकर सीबीआई जांच और मामले में लीपापोती को लेकर सरकार का पुतला दहन कर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की है।
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के लिए इससे बड़ी शर्मसार करने वाली बात कोई और नहीं हो सकती की देवाल की दलित युवती पिंकी की हत्या के एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक उसके नामजद हत्यारे को गिरफ्तार नहीं किया गया है, श्रीनगर की अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा नेत्रियों की ओर से एक भी शब्द न बोला जाना दुखद स्थिति है। उन्होंने कहा कि एक ओर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जाता दूसरी ओर बालिकाओं की निर्मम हत्या होने के बाद उनके हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है जो एक चिंताजनत बात है। उन्होंने कहा कि भाजपा भाजपा नेता बंशीधर भगत की ओर से किए गए हिन्दू देवी, देवताओं के अपमान तथा महिला अधिकारों एवं जनहित के मुद्दो के प्रति मुखर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दशौनी की आवाज को सत्ता के बल पर दबाने के विरोध में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रर्दशन कर पुतला दहन किया गया है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, ब्लाक अध्यक्ष गोविंद सजवांण, पीसीसी सदस्य अरविंद नेगी, ओमप्रकाश नेगी, आनंद सिंह पंवार, दीवानसिंह बिष्ट, धीरेन्द्र गरोड़िया, उदयसिंह रावत, रवीन्द्र नेगी, जिला कोषाध्यक्ष देवेन्द्र फरस्वांण, संदीप झिंक्वांण, संदीप भंडारी, सूर्य प्रकाश पुरोहित, नरेंद्र भारती, राजेंद्र सिंह रावत, मदनलाल चांदपुरी, जयवीर नेगी, गोपाल सिंह रावत, पुष्कर सूरी,नगर पार्षद राहुल कुमार, श्यामलाल, किशोरी लाल, दर्शन झिंक्वांण, गब्बरसिंह रावत, गुडेन्द्र बिष्ट, प्रदीप नेगी, सुरेन्द्र सैंजवाल, मोहनसिंह नेगी आदि मौजूद थे।