उधमसिंह नगर। पुलिस ने कछुओं की खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस को 293 कछुए मिले हैं। पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। मामला उधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र का है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुद मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि दिनेशपुर थाना पुलिस को इस बारे में सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कछुए की तस्करी हो रही है। सूचना का आधार पर पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक पुलिस विजय नगर तिराहे पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने जब कार को रोक उसमें बैठे हुए लोगों से पूछताछ की तो वो घबरा गए। इसके पुलिस का उन पर शक और पुख्ता हो गया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें 293 कछुए मिले। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया, लेकिन इस दौरान एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम मिथुन मंडल निवासी दिनेशपुर और प्रसन्नजीत मंडल निवासी ट्रांजिट कैंप बताया है, जबकि फरार आरोपी का नाम राजू मजूमदार है।
पुलिस के अनुसार आरोपी कछुओं की खेप यूपी के एटा मैनपुरी से लाए थे, जिसे वे उधमसिंह नगर के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पकड़े गए कछुओं की कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई जा रही है।